अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप

Crime स्थानीय समाचार

ग्राम प्रधान की मिली भगत कब्रिस्तान की भूमि में हो रहा है मिट्टी का खनन

आजमगढ़।सदर तहसील क्षेत्र के ककरहटा गाँव में दलित कब्रिस्तान की भूमि पर मिट्टी को प्रधान की मिलीभगत से लगातार जेसीबी से खुदवाकर ट्रैक्टर पर लाद कर शहर में बेचने का आरोप लगा स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया। जेसीबी चालकों को जब रोका गया तो उन्होंने जबरदस्ती की कोशिश की और प्रधान के कहने पर मिट्टी निकलने की बात कही। स्थानीय पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि यह नदी के किनारे का इलाका है और सैकड़ों वर्षों से प्राकृतिक टीला है जो पानी को गांव की तरफ आने से रोकता है। यहां पर सैकड़ों वर्षों से दलित वर्ग के लोगों द्वारा कब्रस्तान के रूप में उपयोग में लाया जाता रहा है। लेकिन अब माफियाओं की यहां पर नजर पद गई है और महीनों से इसी प्रकार से मिट्टी के खनन का कार्य किया जा रहा है। कई बार स्थानीय प्रशासन व पुलिस से शिकायत भी की गई लेकिन माफियाओं के रसूख के चलते कोई कारवाई नहीं हो सकी है। अब तो कई स्थानों पर मिट्टी का इतना खनन हो चुका है कि नीचे से जलधारा के स्रोत के फूटने का खतरा हो गया है और समीप को बस्ती व गांव पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने एक बार फिर एसडीएम से गुहार लगाई है। पीड़ितों में राधेश्याम प्रसाद, योगेश भारती, सुरेश, रविंद्र, फूलचंद, सूरज कुमार, बलिराम, जगजीवन, बेलास, कैलाश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *