पहले नकली पुलिस ने लूटी बाइक, शिकायत करने पहुंचा थाने तो असली पुलिस ने ‘लुटे’ लिएपैसे

Crime

पहले नकली पुलिस ने युवक की लूट ली बाइक और फिर असली पुलिस ने लूट लिया युवक का पैसा 

बतादें कि चंदौली रामनगर के एक कंपनी में काम करने वाले गगन पांडेय की बाइक भदोही जाते समय वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल के पास छह लोगों ने नकली पुलिस बनकर छीन ली। जानकारी न होने पर वह चंदौली थाने पहुंचा। जहां दो होमगार्ड ने 200 रुपये लेकर उसे चंदौली में बाइक चोरी होने की शिकायत लिखवाई पर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने इसे पकड़ लिया और पीड़ित के पैसे वापस कराए, होमगार्ड को फटकार लगाई और कार्रवाई की बात कही।

भदोही के गोपीगंज निवासी गगन कुमार पांडेय (25) रामनगर के एक कंपनी में काम करते हैं और पटनवा गांव में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। गगन ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे वे अपने घर भदोही बाइक से जा रहे थे। वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल के उस पार पुलिस लिखे वाहन पर छह लोग मौजूद थे। उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया। गाड़ी रोकी तो कागज मांगे। कागज मेरे पास नहीं थे। इसके बाद उन्होंने जबरन मेरा हाथ पकड़कर मोबाइल और गाड़ी छीन लिया। रोकने पर मुझे मारा भी। मैने काफी कोशिश की और चिल्लाया भी लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

गगने ने बताया कि इसकी शिकायत करने मैं पहले वाराणसी के रामनगर थाना के भीटी चौकी पर गया पर चौकी में ताला बंद था। इसके बाद पास मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यह चंदौली थाने में आता है। मैं सुबह 10 बजे के करीब चंदौली थाने गया तो वहां दो होमगार्ड मिले। उनसे मैने अपनी पूरी समस्या बताई। वे पास के एक मंदिर में ले गए और मुझसे कार्रवाई करवाने के एवज में 200 रुपये मांगे। मैने पैसे दे दिए। उन्होंने कहा कि तुम इंस्पेक्टर को मत बताना कि बाइक विश्वसुंदरी पुल पर छीनी गई है। बताना कि चंदौली के सरने में बाइक छीनी गई है।इस प्रकार की तहरीर भी उन्होंने बनवाई। गगन ने बताया कि उसके बाद मैं चंदौली इंस्पेक्टर के पास गया।

उन्होंने देखा और जांच कराया इसके बाद मुझसे सच पूछने लगे तो मैने सच बता दिया कि मेरे से पैसे लेकर तहरीर लिखवाई गई है।इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने इसके बाद दोनो होमगार्ड जवानों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और थाने में बैठा दिया। कहा कि आप रामनगर थाने जाइए वहां शिकायत कीजिए। मैं उसके बाद रामनगर थाने में गया तो वहां से कहा गया कि जहां आपके साथ घटना हुई है वह रमना चौकी में आता है। गगन ने बताया कि रमना चौकी जाने पर वहां के पुलिसकर्मियों ने कहा कि तुम लूट का तहरीर मत दो तुम तहरीर में लिखो कि तुम सोच के लिए गए थे और किसी ने तुम्हारी बाइक चुरा ली है।

इंस्पेक्टर राजीव सिंह का कहना है कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर तुरंत उसके बताए स्थान पर पुलिस टीम भेजा पर मामला संदिग्ध दिखा। उससे पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी कि मामला वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल के पास है। दो होमगार्ड से पैसे लेकर गलत तहरीर बनवाने की बात भी की जिसके बाद पैसे वापस कराए और दोनो होमगार्ड जवानों को बैठाया। उनपर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *