उत्तर प्रदेश हुआ कुल 37 एडिशनल एसपीयों का हुआ तबादला

National उत्तर प्रदेश

बड़े पैमाने पर हुआ पुलिस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। यूपी में बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। शासन स्तर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनात 37 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है।

उसमें जौनपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नगर का भी तबादला किया गया है। जारी सूची के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के पद हुआ है। यहां अपर पुलिस अधीक्षक नगर के रूप में अब लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त बृजेश कुमार गौतम होंगे। यह 1996 बैच के पीपीएस अफसर हैं।
कन्नौज के रहने वाले बृजेश कुमार गौतम ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि बुधवार की शाम या गुरुवार की सुबह ज्वाइन कर सकते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती का शासन की ओर बुधवार को स्थानांतरण कर दिया गया। इनकी जगह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा, लखनऊ असित श्रीवास्तव को एसपी सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ बलवंत चौधरी को एसपी ग्रामीण बनाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने 16 जून 2020 पद भार ग्रहण किया था।करीब 32माह के कार्यकाल में इनके नेतृत्व में पुलिस ने कई शातिर अपराधियों को दबोचने के साथ की बड़ी वारदात का खुलासा किया। यातायात व्यवस्था के साथ जागरूकता अभियान का भी सफल संचालन किया। जबकि एसपी ग्रामीण अभिषेक भारती अभी छह माह पूर्व अगस्त माह में ही जनपद में पदभार ग्रहण किए थे। उनका भी स्थानांतरण हो गया। शासन ने आजमगढ़ में एडिशनल एसपी यातायात के पद पर संजय कुमार तृतीय को तैनात किया गया है। बताते चलें कि जनपद में एडिशनल एसपी यातायात के पद पर सुधीर जायसवाल की तैनाती थी। वह लगभग एक माह से छुट्टी पर चल रहे थे। इसी बीच शासन द्वारा उनके स्थान पर नए एडिशसनल एसपी की तैनाती कर दी गई। अब उनके स्थान पर जनपद के नए एडिशनल एसपी यातायात संजय कुमार तृतीय होंगे।
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुधवार को प्रदेश के कई जनपदों में तैनात 37 अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। उसमें सोनभद्र जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल विजय शंकर मिश्रा का भी तबादला हुआ है। शासन स्तर से जारी सूची के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नकसल विजय शंकर मिश्रा का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पद हुआ है। यहां अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल के रूप में अब मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन त्रिपाठी को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *