जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक,अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Cover Story Life Style

आजमगढ़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े मुख्य अपराधों जैसे-हेल्मेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, ओवर स्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग एवं ड्रंकन ड्राईविंग इत्यादि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मा0 सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार वाहन चलाते समय रेड लाइट जंम्पिंग, ओवर स्पीडिंग, मालवाहनों में व्यक्तियों को ले जाना, मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंकन ड्राईविंग करते हुए पाये जाने पर ड्राईविंग लाइसेंस निलम्बित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अनधिकृत संचालन एवं मालवाहनों द्वारा ओवरलोडिंग तथा ऐसे माल वाहन एवं ट्रैक्टर-ट्राली जिसमें सवारियाँ बैठायी जा रही हो, के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जनपदों में चिन्हित ब्लैक स्पाट्स एवं उन पर किये गये सुधारात्मक कार्यों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि आवश्यक कार्यवाही एवं जागरूकता करते हुए दुर्घनाओं को कम करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शहरों में जाम की समस्या को देखते हुए सड़कों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। शहरों में टैक्सी/आटो/ई रिक्शा/बसों की पार्किंग व्यवस्था बनाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जमीन का चिन्हांकन करते हुए वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा (बैटरी संचालित वाहन) संचालित होने कारण प्रायः सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ई-रिक्शा के संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, एआरटीओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *