जरा गौर से देखिए दिल दहला देने वाली आजमगढ़ के गौशाला की तस्वीरें

Cover Story Crime

वाह रे सरकार वाह रे प्रशासन कहां है दावे गौ माता की ऐसी दुर्दशा से तो अच्छा था ,इनका मर जाना

किशुनपुर गौशाला में चारे के अभाव में गायों की हो रही हैं तड़प तड़प मौत 

जिंदा गायों को नोचकर खा रहे हैं कुत्ते

यूं तो उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन गोवंश को बचाने के तमाम दावे करते हैं तमाम योजनाओं में पैसे भी भूखे जाते हैं लेकिन धरातल की सच्चाई देखने के बाद आपक कलेजा ही जाएगा कुछ तस्वीरें हैं आजमगढ़ के आ जहानागंज ब्लॉक स्थित किशुंनपुर गाँव की गौशाला का जहां की तस्वीरें देखने के बाद आपकी आँखों से आँसू नहीं रुक पाएंगे।
जहाँ लगातार मौत की सूचना पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को वहाँ के कर्मियों द्वारा पहले रोक दिया गया है। कहा गया कि बिना पास लिए अंदर नही जाना है। इसकी पुष्टि के लिए सिगरेटरी साहब से बात हुई तो उन्होंने खुद मना किया जब पत्रकार ने उपजिलाधिकारी सदर से पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसी बात नही है बड़ी मशक्कत के बाद पत्रकारों को अंदर प्रवेश मिला सूत्रों द्वारा मिली जानकारी सही पाई गईं जहाँ चार गाय की मौत मिली है। आप खुद देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि एक पर एक गाय कसी हुई है। गौशाला में चारा व पानी के अभाव में तड़प कर एक दिन में चार गाय माता मर रही है।इस हाड कपकपाती ठंड में गौवंश को रहने की व्यवस्था नही देखी गयी लोगो ने बताता की ठंड लगने से भी कई गाय की मौत हुई है। उपजिलाधिकारी सदर ने पत्रकार से बताया कि आठ लाख रुपये चारा के लिए आया था लेकिन गायो की संख्या के हिसाब से चारा भी नही देखने को मिला है। सूत्रों द्वारा ग्रामीण स्तर से पता चला है कि ब्लॉक में भी चर्चा हो रही है कि चारा का भी पैसा बीडियो व सिगरेटरी मिलकर खा रहे हैं जहाँ पषुओं को समय से चारा नही मिल पा रहा है। जिससे चारा कम मिलते से व ठंड की बजह से गौ माता तड़प कर प्राण त्याग रही है। तो कुल मिलाकर कहे तो गौ माता की रक्षा के नाम पर गौ हत्या का काम किया जा रहा है और आला अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर कागजों में बाबई लूटने का काम कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *