Airtel यूज करने वालों के लिए खुशखबरी:कम्पनी लाई एक सस्ता प्लान

Business Cover Story INTERNATIONAL

 

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी:कम्पनी लाई एक सस्ता प्लान, हर दिन मिलेगा 1GB डाटा

भारतीय एयरटेल तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. कंपनी का 5G नेटवर्क 50 से ज्यादा शहरों को अब तक कवर कर चुका है. वहीं, रिलायंस जियो इसमें शतक लगा चुका है. इस बीच, भारतीय एयरटेल ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया प्लान ऐड किया है।

ये प्लान एक डेटा वाउचर है. इसमें ग्राहकों को हाई स्पीड इंटेरेंट मिलेगा. जानिए इस प्लान में 35 रुपये के प्लान में मिलेगी ये सुविधा।

एयरटेल का 35 रुपये का ये प्लान 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें आपको 2 जीबी डाटा मिलेगा. ये एक डाटा वाउचर प्लान है जिसमें आपको अन्य कोई सुविधा नहीं मिलेगी. ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनकी डेली लिमिट समय से पहले खत्म हो जाती है. दरअसल, कई बार कामकाज के चलते हमारा डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है जिसके चलते फिर हम हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाते. इसी को देखते हुए कंपनी ने ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. इसके अलावा एयरटेल 19 रुपये का भी डेटा प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको 1 दिन के लिए 1 जीबी डाटा मिलता है. क्योंकि इस प्लान में सिर्फ एक ही दिन की वैलिडिटी थी इसलिए कंपनी ने 35 रुपये का प्लान अपने पोर्टफोलियो में ऐड किया है.

65 रुपये के प्लान में मिलते हैं ये बेनिफिट

एयरटेल ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 65 रुपये का प्लान भी जोड़ा था. इसमें ग्राहकों को 4GB डेटा मिलता है जिसकी कोई वैलिडिटी नहीं है. यानी इस प्लान को आपको किसी एक्जिस्टिंग प्लान के ऊपर रिचार्ज कर यूज करना होगा. अगर आप साल भर का प्लान यूज कर रहे हैं और इस प्लान को भी डलवाते हैं तो आप इसमें मिलने वाले 4 GB डेटा को साल भर तक यूज कर सकते हैं क्योकि इसकी कोई वैलिडिटी अलग से नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *