डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह अभियान की हुई शुरुआत

Crime Life Style

आजमगढ़ के पुलिस लाइन परिसर में सड़क सुरक्षा माह की समारोहपूर्वक शुरुआत हुई।

इस दौरान उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सीएमओ आइएन तिवारी, आरटीओ आरएन चौधरी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 5 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान लोगों को रोड सेफ्टी के विषय में जानकारी दी जाएगी। जिससे लोग जागरूक हो सके और सड़कों पर चलते समय नियमों का पालन कर अपनी व अन्य लोगों के जान माल की सुरक्षा कर सके। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए एनएसएस कैडेट, एनसीसी कैडेट समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। लोगों को बताया गया कि वाहनों को चलाते समय जो भी गाइड लाइन है उसका पालन करें। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी है। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। बाइक पर तीन सवारी कत्तई ना चले। वाहन अपने निर्धारित बाएं तरफ से ही चले। ओवर स्पीड ना चले। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। मानक के अनुरूप वाहन पर नंबर प्लेट लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *