पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने किया अटल स्वास्थ्य शिविर कैम्प-4 का शुभारंभ

Health उत्तर प्रदेश

लखनऊ। अटल स्वास्थ्य शिविर कैम्प-4 का आयोजन कन्हैया माधौपुर द्वितीय वार्ड़ में अमित जायसवाल द्वारा कराया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।वहीं प्रदेश एवं केंद्र की डबल इंजन की सरकार की चौतरफा विकास की नीतियों को गिनाया साथ ही कहा कि जिस प्रकार से आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उसमें कोरोना से सावधानी के साथ आप सभी परीक्षण कराए और जिस प्रकार से सरकारी एवं निजी संस्थानों ने कोरोना काल में देश की सेवा की है, वह सराहनीय है आज अमित जयसवाल द्वारा अटल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। वह सराहनीय है,क्योंकि इतनी मलिन बस्तियों में इस प्रकार के संसाधन उपलब्ध होना कठिन है।वहीं कार्यक्रम के आयोजक अमित जायसवाल ने बताया कि हमारा सामाजिक क्षेत्र में मन बचपन से ही लगता है और समाज की सेवा करना हमारा लक्ष्य हम अपने वार्ड को अपने क्षेत्र को विकसित कर लोगों को उत्तम सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं, जैसा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार लोगों को पहुंचाने का कार्य कर रही है,लेकिन कुछ कारणों से वह जमीनी स्तर पर प्राप्त नहीं हो पा रही वहां हम जनता तक उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *