आजमगढ़। मामला है लालगंज तहसील के भड़सरी गांव का जहां पर अभी तक सरकार द्वारा लाखों आवास दिये जाने के बाद भी इन पात्र गरीबों को आवास नहीं मिला अब इन गरीबों ने परेशान होकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया हैं अपने लिए आवास की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि बरसात शुरू हो गई है और हमारे मकान कच्चे और जर्जर हैं हम लोग अत्यंत गरीब हैं और हमारे मकान बरसात में गिर सकते हैं।हम जिला प्रशासन से प्रार्थना करते हैं कि हम पात्रों को जल्द से जल्द आवास दिया जाए क्योंकि बरसात में हम गरीबों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है वही ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से हम ग्राम प्रधान के घर का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक हमें आवास नहीं मिला।
तो वही ग्रामीणों द्वारा दिखाई गई कुछ तस्वीरों से दिख रहा है कि यह ग्रामीण पात्र हैं जिनके पास अभी तक भी कच्चे मकान ही है। अब देखना यह है कि अधिकारी कब संज्ञान लेकर जांच करते हैं और इन गरीबों को आवास मिलता है या नहीं।