भाजपा नेता घनश्याम पटेल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी की दी गई-जिम्मेदारी

Politics State's उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने अभी से ही चुनावी रणनीति की शुरूआत कर अपने मूड का इजहार कर दिया है। दो लोकसभा सीटों वाले आजमगढ़ में लालगंज लोकसभा प्रभारी के नाम की घोषणा कर लोस क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में कमर कस लेने की शुरूआत कर दी। पिछड़े समाज से आने वाले मूलरूप से जनपद के ही देवाराक्षेत्र के लाटघाट घाघरा गांव निवासी व उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री एवं राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड विशाखापट्टनम के निदेशक घनश्याम पटेल को लोकसभा लालगंज प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
घनश्याम पटेल को लोस लालगंज प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जहां बधाई दी जा रही है वहीं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया जा रहा है। अधिवक्ता घनश्याम पटेल ने जीवन की शुरूआत किया। इसके बाद सगड़ी विधानसभा क्षेत्र स्थित लाटघाट घाघरा गाँव मे पूर्वजो द्वारा स्थापित विद्यालय को आगे बढ़ाते हुए 30 वर्षों से राजनीति एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *