Whatsapp का सबसे लेटेस्ट फीचर चैट और रिएक्शन में ऐड हो सकेंगे 500 से जादा मेंबर
WhatsApp यूं तो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नई नई मजेदार स्कीमें में लाता रहता है।अब व्हाट्सएप पहले से ज्यादा मजेदार फीचर के साथ आ गया है कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाया हैं व्हाट्सएप के इन नए फीचर्स में इमोजी रिएक्शन व्हाट्सएप ग्रुप लिमिट और व्हाट्सएप फाइल साइज भी शामिल है।
अब आइए आपको बताते हैं डिटेल में कि कौन से नए फीचर मिल सकते हैं अब आपको व्हाट्सएप कंपनी टेस्टिंग फेस के बाद इन फीचरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है नये इमोजी और रिएक्शन में लव, लाफ़, सरप्राइज और थैंक यू जैसे चैट के ऑप्शन मिलेंगे,आने वाले अपडेट्स में कंपनी कालर टोन स्टोरेज की संख्या भी बढ़ाएगी कस्टमर मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके इमेज ऑप्शन को एक्सेस और यूज के लिए बढ़ा सकते हैं,यह नया फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के डिवाइस तक पहुंच जाएगा इस फीचर के आने से यूजर्स ग्रुप में 512 मेंबर को ऐड कर सकते हैं इस फीचर के आने से पहले एक ग्रुप में ऐड किए जाने वाले मेंबर की संख्या 256 की ही थी इस फीचर को IOS प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, माना जा रहा है कि जल्द ही एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रिलीज कर दिया जाएगा व्हाट्सएप नए अपडेट में यूजर्स को 2GB साइज तक फाइल को भी शेयर करने का ऑप्शन देगा जिससे लंबी वीडियो को भी व्हाट्सएप के जरिए शेयर किया जा सकेगा कंपनी के इन फिक्चरों के आने के बाद यूजर को लंम्बी वीडियो को शेयर करने में आसानी होगी।