आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सिप्पू हत्याकांड के वांछित एव गैगेस्टर एक्ट के आरोपी अभियुक्त संग्राम सिंह पुत्र राम रंग सिंग निवासी अलियाबाद कटाई के ऊपर धारा 14 (1)गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप के तहत भी मुकदमा पंजीकृत हैं। जिला अधिकारी के आदेश 9 अप्रेल 2022 को गैंगेस्टर एक्ट पर गुरुवार को तहसीलदार सगड़ी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय सहित काफी संख्या में कई थानों की पुलिस बल के साथ वांछित संग्राम सिंह की पत्नी कंचन सिंह के नाम से दिलशादपुर में आराजी नंबर 14 में रकबा 0.296 हेक्टेयर लगभग एक बीघा से ऊपर जमीन है। जिसको कुर्क करने के लिए कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कुर्क करली।
वही पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में संग्राम सिंह आरोपी हैं एवं गुंडा गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहे थे। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए तहसीलदार सगड़ी को उक्त जमीन कुर्क करने का आदेश दिया जो 9 अप्रैल को तहसीलदार को भेजा गया जो प्राप्त होते ही पुलिस ने गांव में जीयनपुर बिलरियागंज महाराजगंज रौनापार आदि थानों की फोर्स लेकर पहुंची तो पूरा गांवएक बार सहम उठा डुग्गी पिटवा ने का कार्य प्रारंभ हुआ एवं लाउडर से एलान किया जाने लगा कि उक्त मुकदमे में वांछित समाज विरोधी क्रियाकलापों में शामिल संग्राम सिंह के पत्नी के नाम जो जमीन है उसे पुलिस कुर्क कर रही है। जिसको लेकर पूरे दिन गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल देख गांव वाले सहम गए ये थे और किसी अनहोनी की आशंका जताने लगे थे पर बाद में लोउडस्पीकर और डग्गी पीटते ही लोगों को आभास हुआ कि यह कोई कुर्की की कार्रवाई करने जा रही है पुलिस। इस दौरान तहसीलदार अभिषेख सिंह ने बताया कि जमीन को कुर्क कर लिया गया है और जमीन को सुपुर्द कर दी गई है ।जीयनपुर कोतवाली में बुधवार को भी दीपू सिंह के हत्या में वांछित मोहम्मद रिजवान प्रधान एवं विजय यादव उर्फ सचिन पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई उनके आवासों पर की थी जहां से पुलिस खिड़की दरवाजा आदि उखाड़ ले गई थी। वही इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है कि अभी ना जाने कितनों पर गाज पुलिस की गिर सकती है लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए बुलडोजर की भी चर्चा होती रही कि कहीं गांव में बुलडोजर न चलने लगे।