आज आजमगढ़ की देवगांव पुलिस ने मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के सरगना समेत 05 को गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि देवगांव प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय अपने हमराहों व SOG प्रभारी राजकुमार सिंह टीम के साथ देवगाँव तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि 04 वाहन चोर,चोरी की मोटरसाइकिलों को लेकर निहोरगंज की तरफ से देवगाँव की तरफ आ रहे है और वाराणसी की ओऱ बेचने के लिए जाने वाले है ।
इस सूचना पर बरामदगी व गिरफ्तारी के दृष्टिगत पुलिस बल को तीन टीमो में विभक्त कर मुखबिर के, बताये हुए स्थान के लिए रवाना होकर मोलनापुर ओबर ब्रिज के पास पहुच कर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चेकिंग प्रारम्भ की गयी कुछ ही देर बाद निहोरगंज की तरफ से मोटरसाइकिलें आती दिखाई दी यह देखकर मुखबिर ने इशारे से बताया कि यही मोटरसाइकिल व व्यक्ति है ।
मोटरसाइकिल सवार चारो व्यक्तियों के पास आने पर रुकने का इशारा किया गया तो सभी हड़बड़ा कर मोटरसाइकिलों को मोड़कर भागना चाहे लेकिन घिरा देखकर चारो बदमाश में से एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया की पुलिस टीम द्वारा अपने प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए अपने को बचाते हुए मौके पर ही घेरकर आवश्यक बल का प्रयोग कर चारो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की।