पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा)उतरी मैदान में।

Uncategorized

विगत दिनों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हुए हमलों से उपजी स्थिति तथा विभिन्न जिलों में प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों के विरोध में तथा सूचना विभाग द्वारा पत्रकारों के साथ अपनाई जा रही दो भेदभाव की निती से आक्रोशित विश्व एवं भारत में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) ने आज राजधानी लखनऊ में पैदल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया, तथा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश राज्यपाल,तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज आईरा से जुड़े राजधानी लखनऊ के पत्रकार निर्धारित समय 11 बजे आईरा प्रदेश मुख्यालय पाण्डेय भवन, अपोजिट बेगम हजरत महल पार्क कैंसरबाग में एकत्रित हुए जहां पर पहले एक सभा हुई।
सभा को संबोधित करते हुए आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा के प्रदेश महासचिव नीरज उपाध्याय ने विगत दिनों राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में पत्रकारों पर दर्ज किये गए फर्जी मुकदमों पर बोलते हुए कहा कि एक तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार प्रशासन को निर्देश देती है कि पत्रकारों को सम्मान दें। उनके साथ अभद्रता ना करें, किंतु प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर लगातार पत्रकारों पर दमनात्मक तरीके फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज रहा है।
आईरा प्रदेश महासचिव नीरज उपाध्याय ने कहा कि बलिया प्रशासन ने जिस प्रकार एक बड़े बैनर के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार के साथ दमनात्मक तरीके से कार्रवाई की। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है, राजधानी लखनऊ में एवीपी न्यूज 24 के पत्रकार स्पर्श गुप्ता को गोमतीनगर पुलिस ने घर से बुलाकर एक हिस्ट्रीशीटर के साथ नाम जोड़कर मात्र दो घंटे के भीतर गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेज दिया ।
दो व्यक्तियों पर वो भी मात्र दो घंटे के भीतर गैंगस्टर जैसी कार्रवाई की मिसाल लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के अतिरिक्त कहीं नहीं मिलती।
नीरज उपाध्याय ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने जिस तरह पत्रकारों के थाने में कपड़े उतरवाकर नंगा करके बंद किया ऐसे दमनात्मक तरीके की मिसाल तो अंग्रेजो के समय में भी नहीं मिलती ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को विभिन्न जिलों सहित पूरे देश में जिस प्रकार रौंदा जा रहा है, जगह-जगह प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है,पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, ऐसी स्थिति में आईरा खामोश नहीं बैठ सकती, आईरा एक विश्वव्यापी संगठन है तथा भारत के 24 राज्यों में सक्रिय हैं,यदि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आईरा पूरे भारत में निर्णायक आंदोलन चलाने को बाध्य हो गी।
इसके बाद पत्रकारों का काफिला बेगम हजरत महल पार्क से आईरा के बैनर तले पैदल मार्च करता हुआ परिवर्तन चौक की ओर बढ़ा।
आईरा सोल्जर्स इस दौरान लगातार,पत्रकारों के सम्मान में, आईरा फिर मैदान में, पत्रकार एकता जिंदाबाद,आईरा जिंदाबाद, पत्रकारों पर अत्याचार, नहीं सहेगा आईरा परिवार के नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में पूरे अनुशासित तरीके से परिवर्तन चौक पर पूरा चक्कर लगाकर एक जगहां एकत्रित हुए, इस दौरान सूरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के जवान भी साथ साथ मुस्तैद रहे।
परिवर्तन चौक पर आईरा की ओर से एक सभा की गई जिसमे पत्रकारों को संबोधित करते हुए आईरा लखनऊ जिलाध्यक्ष संजय शुक्ला ने कहा कि एक ओर पत्रकार भीषण गर्मी, ठिठुरन भरी सर्दी, तथा आंधी पानी के बीच आम जन तक सटीक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से समाचार संकलन हेतु कड़ी मशक्कत करता है, दूसरी ओर सूचना विभाग में बडे़ पैमाने पर जड़े जमाए भ्रष्टाचार के कारण उसका हक अधिकारियों की चाटूकारिता करने वाले दलाल चट कर रहे हैं, दूसरी ओर प्रशासन भी उसके खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त हो कर दंडात्मक कार्रवाई कर रहा है, ऐसे वातावरण में नैतिकता वादी पत्रकारों के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा हो गया है।
आईरा निश्पक्ष निर्भीक, गुणवत्ता पुर्ण पत्रकारिता करने वाले नैतिकता वादी पत्रकारों के साथ सदैव खड़ी रही है, उनकी हर लड़ाई लड़ती आई है, आगे भी हम ये संघर्ष जारी रखेंगे ।
आईरा लखनऊ जिला अध्यक्ष संजय शुक्ला ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर कार्रवाई नहीं करती तो आईरा देशव्यापी आंदोलन चलाने एवं सरकारी खबरों के बहिष्कार का निर्णय लेने को बाध्य होगी ।
उक्त विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों पत्रकारों के साथ आईरा उत्तर प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार ए. एस.खान,आईरा प्रदेश महासचिव वरिष्ठ पत्रकार नीरज उपाध्याय,आईरा प्रदेश सचिव मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार जमाल मिर्जा, आईरा लखनऊ जिलाध्यक्ष श्री संजय शुक्ला, जिला महासचिव असद उद्दीन, जिला उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद मिश्रा, प्रभात पाठक, इकबाल अली,अजमत उल्लाह खान,सरफराज जाहिद, नबी अहमद, मोहम्मद फुरकान, अकरम, जीशान, इमरान अहमद, कू पूजा, तबस्सुम, अंजलि, प्रज्ञां, नीतू,आनंद मणी त्रिपाठी, फ़ैज़, सौरभ जोशी, निखिल श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र, अमित श्रीवास्तव, राकेश, सै० गुलाम हुसैन, मोहम्मद नूर, राजा भय्या, आदि सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *