समाजवादियों के गढ़ में निर्दल रिशु ने मारी बाजी

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

सपा की जमानत जप्त, बीजेपी रही दूसरे नंबर पर

आजमगढ़ : MLC चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु ने 2814 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कांत यादव को हराया। विक्रांत सिंह रिशु को 4076 मत मिला, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कांत यादव को 1262 मत पाकर संतोष करना पड़ा। तो वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू की जमानत जप्त, 356 मत मिला।

चुनाव जीतने के बाद काउंटिंग स्थल के बाहर आए विक्रांत ने कहा कि दोनों जनपदों आजमगढ़ और मऊ के लोगों का उन्हें प्यार और आशीर्वाद मिला है उस पर खरा उतरने के पूरा संभव प्रयास करेंगे। खास बात है कि विक्रांत सिंह रिशु, बीजेपी से हाल ही में निष्कासित यशवंत सिंह जो एमएलसी भी हैं, उनके पुत्र हैं। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर विक्रांत सिंह रिशु निर्दलीय मैदान में उतरे थे और लगातार अपना प्रचार कर रहे थे। जिसके बाद पार्टी नेतृत्व में यशवंत सिंह को पार्टी से निकालने की घोषणा की थी। लेकिन इसके बाद भी वह मैदान में डटे रहे। वहीं बीजेपी ने अपने पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के हाल ही में फूलपुर पवई से विधायक चुने गए रमाकांत यादव के पुत्र अरुण कांत यादव पर दांव खेला था जो कि फेल साबित हुआ। वही अभी हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ मऊ की 14 सीटों में से समाजवादी पार्टी ने 13 विधान सभा सीटों पर कब्जा किया था बावजूद इसके सपा प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू अपनी जमानत तक नहीं बचा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *