गांव सरकार बनने से गांव का फायदा नेताओं का नुकसान- बेचू यादव

Politics उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़ की सगड़ी तहसील के महराजगंज भैरव बाबा धाम पहुंचे भारत परिषद संगठन और नैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बृहद बैठक कर गांव सरकार लागू कराने को लेकर चर्चा की। इस दौरान भारत परिषद संगठन के प्रदेश महासचिव बेचू यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव सरकार के बारे में ना किसी ने बताया, और ना ही किसी ने समझाया, जबकि गांव सरकार हम सबका अधिकार है। सवाल यह उठता है, कि गांव सरकार को आखिर अब तक लागू क्यों नहीं किया गया। आखिर क्यों गांव सरकार लागू करने से सरकारें कतराती रही, किसी नेता ने अब तक गाँव सरकार का मुद्दा सदन मे उठाया क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि गांव सरकार लागू होने के बाद आम जनता का तो फायदा होगा। लेकिन नेताओं का नुकसान होना तय है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि गांव में ही सबको सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। जिनको भी राजनीति करनी है या वह जनता की सेवा करना चाहते होंगे, उन्हें जमीनी स्तर पर उतर कर काम करना होगा। जबकि अब तक ऐसा होता रहा है कि राजनीतिक पार्टियां जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर हम सबको आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा करती रही है, वोट लेती रही हैं। गांव सरकार लागू होने के बाद यह सब खत्म हो जाएगा और आम जनता को फायदा मिलेगा। वही नैतिक पार्टी के गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष यादव यादव ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और गांव सरकार लागू कराने के लिए उनसे समर्थन की अपील कर रहे हैं। हम सब का यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा वही हम लोग अन्न जल का संकल्प भी ले रहे हैं। इस दौरान बैठक में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *