राज्य सरकार ने ओबीसी के साथ किया है,विश्वासघात ओ.बी.सी.समाज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा – सुनील सिंह

Politics उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के निर्णय पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है जिसको लेकर लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की राज्य सरकार ओबीसी समाज के लिए विश्वासघाती रही है। यदि ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया में सरकार अपने काम को समय से पूर्ण कर लेती तो यह स्थिति नहीं बनती। भाजपा सरकार को आरक्षण खत्म करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेंदार है।
प्रदेश सरकार ने यदि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुये ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित किया होता तो ओ0बी0सी0 समाज के साथ आज न्याय होता। प्रदेश ओ0बी0सी0 समाज के साथ विश्वासघात हुआ है जिसको ओबीसी समाज नगर निकाय के चुनाव में दिखाने वाली है ओबीसी समाज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।भाजपा सरकार का संविधान विरोधी चेहरा हाईकोर्ट में उजागर होने में जनता को और उदाहरण की आवश्यकता नहीं है।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में सभी समाज का संवैधानिक निर्धारित आरक्षण होना चाहिए ,भाजपा लगातार संविधान विरोधी कृत्य कर रही है जिसे ओबीसी समाज समझ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *