सेवानिवृत्त हो रहे जिला जज को शासकीय अधिवक्ताओं समेत जिलाधिकारी व एस0पी0 ने दी विदाई

Life Style दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार

आजमगढ़ : इस वर्ष के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे जिला जज जितेंद्र कुमार सिंह को दीवानी न्यायालय में शासकीय अधिवक्ताओं ने समारोह का आयोजन कर विदाई दी।

इस अवसर पर डी जी सी सिविल रामकृष्ण मिश्रा तथा डी जी सी फौजदारी प्रियदर्शी पियूष त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्र देकर जिला जज को सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला जज की न्याय प्रिय तथा कर्तव्य परायणता की प्रशंसा की।वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी जिला जज के निष्पक्षता, न्याय प्रियता और इमानदारी की तारीफ की। जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि निष्पक्ष होकर न्याय करना किसी भी न्यायधीश की पहली कसौटी होनी चाहिए। जनपद में काम करने के लिए लगभग सात महीना ही मिला ।जिसमें अधिवक्ताओं तथा शासकीय अधिवक्ताओं का पूरा सहयोग मिला। जिसके परिणाम स्वरूप जिले की न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही। यहां बहुत कुछ सीखने को भी मिला। इस अवसर पर सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपाल पांडेय, निर्मल शर्मा ,प्रमोद कुमार सिंह, दीपक मिश्रा ,रामनाथ प्रजापति ,संजय द्विवेदी, राहुल राय, विनय मिश्रा ,ओमप्रकाश सिंह अनिल सिंह, जगदंबा पांडेय,वीरेंद्र सिंह, सत्यानंद राय आदि शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।इसके अलावा अपर जिला जज शैलेंद्र कुमार पांडेय,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत सरोज, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संतोष दूबे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *