राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित किया गया तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
आजमगढ़ : हर्रा की चुगी स्थित राजकीय पालिटेक्निक, आजमगढ़ में तीन दिवसीय संयुक्त वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता मंगलवार को अन्तिम दिन जेबलिन थ्रो, वाद-विवाद प्रतियोगिता, 100 मीटर एवं 200 मीटर धावन रेस के साथ सम्पन्न हुयी।
वार्षिक खेल-कूद के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आजाद भगत सिंह एवं अन्तर्राष्ट्रिय बैडमिन्टन अम्पायर अजेन्द्र राय ने प्रधानाचार्य के साथ वार्षिक खेल-कूद के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने अपने समापन भाषण में कहा कि खेल मे जीत या हार नही वरन खेल-भावना सर्वोपरि है। मानसिक विकास के लिए शरीर का स्वस्थ होना एक आवश्यक शर्त है। खेल की विभिन्न विधाओं में उसके विजेता कही भी रातो-रात तैयार नहीं हो जाते है। महज चन्द मिनटो के प्रर्दशन के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हुए सालो-साल कुर्बान करते है तब जाकर ओलम्पिक अथवा किसी भी खेल प्रतियोगिता में गोल्ड, या सिल्वर पदक हासिल कर पाते है। हारने वाले और जीतने वाले खिलाड़ियो की क्षमता की तुलना करें तो उनमें बहुत बड़ा अन्तर नही होता, सिर्फ थोड़े प्रयासो का अन्तर ही उन्हे गोल्ड, सिल्वर, मेडल से दूर कर देता है। उन्होने कहा जीवन में सफलता के वर्तमान चकाचौध से दरकीनार करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य पर ध्यान रखना चाहिए। राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ अपने स्थापना काल से ही श्रेष्ठ डिप्लोमाधारी/जूनियर इंजिनियर्स तैयार करने के लिए जाना जाता रहा है। सन् 1963 के पश्चात देश के कोने-कोने में विभिन्न विभागों के अर्न्तगत सेवारत इस संस्थान से निकले जूनियर इंजीनियर्स अपने हुनर और प्रतिभा से देश का मान बढ़ा रहे है। वार्षिक खेल-कूद चैम्पियन सर्वाधिक अंक पाकर बालक वर्ग मे शिवानन्द चौहान प्रथम, एवं बालिका वर्ग में अन्जना चौहान प्रथम रहीं वाद विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) में अविकल पाण्डेय प्रथम, श्याम गुप्ता द्वितीय, एवं रामविजय यादव तृतीय स्थान, (विपक्ष)में गणेश शर्मा प्रथम स्थान, आकाश कुमार द्वितीय, मुस्कान चौरसिया तृतीय स्थान पर रहीं। वार्षिक प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभाग कर रही चार टीमों में सार्वाधिक मेडल बटोर कर प्रथम स्थान पर रमन हाऊस, दूसरा स्थान रामानुजम हाऊस रहा। इस कार्यक्रम का संचालन कुलभूषण सिंह एवं प्रेमानन्द पटेल तथा क्रीडा अधिकारी मनीष कुमार एवं रमेश प्रजापति क्रीडा प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में इस संस्था के बी0के0 मिश्रा, यशवन्त कुमार, डॉ0 रागिनी यादव, डा0 साधना मौर्य, प्रीतकमल सिंह, अपर्णा सिंह गौर, संतोष कुमार, अरविन्द कुमार, पुनीत पाण्डेय, खुशबू गुप्ता, सतीश कुमार, नित्यानंद यादव, निर्भय प्रताप विश्वकर्मा, अनुराग द्विवेदी, अजीत कुमार सोनकर, रवि कुमार मौर्य, रजनीश कुमार मिश्र, सूर्य प्रताप सिंह, राहुल सिंह, सचिन सिंह, सैमुल्लाह अंसारी, खरपत्तु राम, राज नारायण, कान्ता प्रसाद, चन्द्र प्रकाश, ओमकार यादव, सौरभ कुमार पाण्डेय, नवीन नारायण सिंह, श्रीमती भारती, राम नगीना सिंह, संजीव शर्मा, सूर्य प्रकाश गुप्ता, श्याम लाल, संजय यादव, सुरेन्द्र यादव, राजू मौर्या, रामकरन, राधेश्याम दुलारे राम आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *