दक्षिण मुखी माता के मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन
आजमगढ़। बतादें कि हर महीने के आखिरी शनिवार की भांति इस शनिवार भी शहर के चौक स्थित दक्षिण मुखी माता के मंदिर पर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा (घुटटूर) द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
इस भव्य भंडारे का आयोजन चौक मंदिर के मुख्य पुजारी सोनू बाबा के सहयोग से किया गया।वही इस आयोजन में लगभग 1000 लोगों ने माता के प्रसाद का आनंद लिया वहीं भंडारे के दौरान मंदिर के पुजारी सोनू बाबा ने बताया कि यह भंडारा हर महीने के आखिरी शनिवार को आयोजित किया जाता है और आज का यह भंडारा हमारे शहर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा जी द्वारा कराया गया है आगे भी इस तरह के आयोजन में पद्माकर जी का सहयोग बना रहेगा। वही नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा घुटूर ने कहा कि जनता की सेवा करना हमारा धर्म है और इसी धर्म के तहत आज हमने माता के दरबार से जनता की सेवा करने का छोटा सा काम किया है हमने गरीब जनता के सहयोग के लिए छोटे से भंडारे का आयोजन किया है जिससे हमें माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और हम लोगों की छोटी सी मदद कर सकेंगे इसी आशा के साथ हमने इस भंडारे का आयोजन कराया है और आगे भी लोगों की इसी तरह से सेवा करते रहेंगे।