हरिहरपुर घराने के कलाकारों ने सीएम योगी से मिलकर दिया धन्यवाद,साथ ही रुके हुए कार्यों को पूरा कराने का किया निवेदन

Uncategorized

आज़मगढ़।14 दिसंबर को आजमगढ़ के सगीतज्ञों के गांव हरिहरपुर के कलाकारों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की।

 

मुख्यमंत्री द्वारा हरिहरपुर संगीत घराना में संगीत महाविद्यालय बनवाने के लिए करोड़ों रुपए धनराशि हरिहरपुर को देने कलाकारों ने धन्यवाद दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री से मिलने का मुख्य कारण हरिहरपुर घराना में बहुत से कार्य जो अब तक नहीं हुआ है जैसे रोड, नाली व हरिहरपुर घराना के वरिष्ठ संगीतज्ञ जो इस समय नहीं है उनके नाम से गेट का निर्माण, ऐतिहासिक ठाकुर बाड़ी पोखरा का भव्य सुंदरीकरण जैसे समस्त कार्य को कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिल कर प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया गया। हरिहरपुर घराना में वर्ष में तीन महोत्सव हरिहरपुर कजरी महोत्सव, हरिहरपुर लोक महोत्सव व हरिहरपुर चैत्र महोत्सव शासन द्वारा कराने का प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री को हरिहरपुर संगीत घराना संस्थान के पदाधिकारी अजय मिश्र ने दिया। इस दौरान हरिहरपुर घराना के युवा कलाकार नितीश मिश्र, राहुल मिश्र,आयुष मिश्र व सुर्यांश मिश्र भी मौजू रहे।
twitter sharing button

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *