चलाये गये अभियान में 10 पुरुषों ने कराई नसबन्दी  

Uncategorized
आजमगढ़: जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक जिला पुरुष व महिला अस्पताल सहित नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मेंपरिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी आईएन तिवारी ने दी।
डॉ तिवारी ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान अभी तक कुल 10 पुरुष और 310 महिलाओं ने नसबंदी अपनाई है। साथ ही कंडोम और गर्भनिरोधक गोली के अतिरिक्त पैकेटों की आपूर्ति भी की गयी। अप्रैल 2022 से लेकर अब तक 16 पुरुष नसबन्दी,  2428 महिलाएं ने नसबंदी, 4268 महिलाओं ने आईयूसीडी, 6262 ने पीपीआईयूसी, 5036 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा अपनाया है|  अभियान के दौरान आशा ने कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियों के वितरण पर विशेष ध्यान भी दिया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि जिले में 28 नवंबर से 11 दिसम्बर 2022 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा” का आयोजन किया गया|  पुरुष नसबंदी मामूली शल्य प्रक्रिया है। इसमें सामान्य सा ऑपरेशन होता है। इसमें व्यक्ति को उसी दिन अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है।
 यह महिला नसबंदी की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सरल भी होता है। इसके लिए न्यूनतम संसाधन, बुनियादी ढांचा और न्यूनतम देखभाल की आवश्यकता है। पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में कई प्रकार का भ्रम फैला हुआ है। इस भ्रम से पुरुषों को बाहर आना होगा और एक छोटा परिवार एवं सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने के लिए पुरुषों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले योग दंपति को गर्भनिरोधक के संबंध में परामर्श देते हुए इच्छित गर्भ निरोधक साधन अथवा सेवा इच्छानुसार उपलब्ध कराया गया है|  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *