न्यूरो थेरेपी डॉक्टर ने ॐ फिटनेस योगा केंद्र पर लोगों को दिया योग का ज्ञान- योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति

Health उत्तर प्रदेश

गोरखपुर- महंत दिग्विजय नाथ पार्क गुरु गोरखनाथ के पावन धरती पर ओम फिटनेस योगा द्वारा चल रहे निःस्वार्थ निशुल्क सेवा कार्य को देखते हुए हटा कुशीनगर से गोरखपुरी न्युरो क्लिनिक के डॉक्टर कुंवर गोरखपुरिया जी ने पहुँचकर योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी के साथ विभिन्न योग प्राणायाम एरोबिक्स का अभ्यास कर सभी उपस्थित योग साधक कहां की यह आपके जीवन के लिए वरदान है आज के युग में जिस तरह से हमारा आहार हो गया है वैसे ही ग्रहण कर हम बीमार होते जा रहे हैं ।।
मैं बता दूं जितनी दवाओं से नहीं उतनी ऋषियों द्वारा दिए गए यो विद्या से स्वयं को ठीक किया जा सकता है आज के वर्तमान परिवेश में प्रत्येक पांच संख्या में से एक संख्या छोड़कर सब बीमार नजर आ रहे हैं जिसका मुख्य समाधान योग प्राणायाम है।
मैं उन सभी डॉक्टरों से भी विनम्र निवेदन करना चाहूंगा कि यदि आपके पास जी शुगर बीपी थायराइड मोटापा या अन्य संबंधित रोगों से ग्रसित मरीज आपके पास जाते हैं तो आप उन्हें दवा देने के साथ योग कक्षा में भाग लेने को कहें जिससे उनका जीवन संवर सके और शांतिमय जीवन बिता सकें।
योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी डॉक्टर कुंवर जी को आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग गीता का वह संपूर्ण ज्ञान है जिसमें कर्म योग के साथ भक्ति योग और ज्ञान योग की स्वतः ही प्राप्ति होने लगती है।
प्रातः योग कक्षा में उपस्थित सभी साधक साधिकाओं को अभ्यास करा कर अंत में उन्हें सिंहासन और हास्य आसन कराया गया जिसे कर सब मस्ती में झूमते हुए हास्य आसन का आनंद लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *