रायबरेली। दिसंबर माह के प्रारंभ में ठंड का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । साधन संपन्न लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों से अपने को सुरक्षित कर लिया है एक वर्ग ऐसा भी है जिसके लिए ठंडक में जीवन यापन करना कठिन समस्या होती है ऐसे में ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल दैनिक भंडारा सुपरमार्केट के द्वारा बढ़ती हुई ठंडक को मद्देनजर रखते हुए मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी के द्वारा गरीबों की सेवा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए “कपड़ा बैंक”के माध्यम से आम जनमानस से अपील किया है कि अपनी आवश्यकता से अधिक उलन वस्त्रों को जरूरतमंद,गरीब, निराश्रित, दिव्यांग जनों के लिए कपड़ा बैंक में जमा करा दें मंडल द्वारा ऐसे लोगों को जिनके पास उलन वस्त्रों का अभाव है ठंड से राहत पाने के लिए -ऐसे लोगों तक पहुंचाया जा सके, उनके जीवन की रक्षा की जा सके। मंडल संरक्षक महेंद्र अग्रवाल के द्वारा आज भंडारे पर शिवम श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा के द्वारा लाए हुए उलन वस्तुओं को प्राप्त कर कपड़ा बैंक में जमा करवाया गया। मंडल के सेवादार राजू अग्रवाल दिलीप बाधवानी, के द्वारा जरूरतमंद गरीबों में वितरित किया गया। यह मुहिम अभी आगे भी निरंतर चलती रहेगी। इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष ने बताया कि दैनिक भंडारा सुपर मार्केट रायबरेली के प्रातः कालीन भंडारे के सेवारत 8 वर्ष पूर्ण एवं नव वर्ष में प्रवेश के शुभारंभ अवसर पर प्रातः काल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गंगेश चौरसिया, डॉ आर .के. मौर्या, पंकज मिश्रा, वेदांश अवस्थी, जय जीवनानी, राम सजीवन सविता, राहुल अवस्थी, श्रवण कुमार शुक्ला, महेश राजपाल, जगदीश चेनानी, विकास साव, राजू अग्रवाल, राजेंद्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल, दिलीप बागवानी, कैलाशी राम प्रकाश श्रीवास्तव, आदि सेवादार उपस्थित रहे।