ब्रेजा कार और पिकअप में जोरदार टक्कर 9 लोग गम्भीर रूप घायल

National स्थानीय समाचार

गोविंद दशमी के अवसर स्नान कर घर लौटते समय हुई दुर्घटना।

चार की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया रेफर

आजमगढ़। बतादें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर बाजार के समीप पिकअप व ब्रेजा कार की आपसी टक्कर में श्रद्धालु सहित नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चार की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रविवार की दोपहर 1 बजे गोविंद दशमी का स्नान कर वापस लौट रहे एक पिकअप पर लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु अपने घर मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र को जा रहे थे। वे जैसे ही कबीरुद्दीनपुर के समीप पहुंचे कि सामने से एक ब्रेजा कार जो एक कार के ओवरटेक करने के चक्कर में पहले कार को टक्कर मारी फिर सामने आ रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में टकरा गई। ब्रेजा और पिकअप का टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को अतरौलिया स्थित 100 सैया हॉस्पिटल ले जाया गया। इस दुर्घटना में मुनिया पत्नी दीपचंद 45 वर्ष, राजकुमारी पत्नी भीम 45 साल, फूलमती पत्नी कृष्णा राजभर 40 वर्ष, कुसमी पत्नी रामनयन 42 वर्ष तथा रवि प्रकाश पुत्र मुन्ना 17 वर्ष निवासी कोपागंज मऊ तथा ब्रेजा सवार संदीप पुत्र हरिराम 40 वर्ष तथा उनकी पत्नी डिंपल 35 वर्ष भी घायल हो गई। कार में सवार कपिल देव त्यागी निवासी कप्तानगंज को भी मामूली चोट लगी। घायलों में मुनिया, राजकुमारी, फूलमती, कुसमी की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *