सांसद निरहुआ के बिगड़े बोल वोट पाने के बाद सांसद जी को आजमगढ़ वाले दिखने लगे मनबढ़

Politics स्थानीय समाचार

सांसद बनते ही सांसद निरहुआ के बिगड़े बोल वोट लेने के बाद आजमगढ़ के लोगों को कहा मनबढ़।

आजमगढ़। सदर सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के एक बयान ने आजमगढ़ में हलचल मचा दिया है अपने इस बयान में सांसद ने आजमगढ़ के लोगों को मनबढ़ कह दिया है..इतना ही नहीं मनबढ़ों की दवाई बताते हुए जेल के अंदर और सीधा उपर बताया है.,साथ ही ज्यादा मनबढ़ई पर घुटना तोड़ देने की बात कही है, जो कि अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

जिसका विरोध में कई संगठन उतर आए है. कुछ संगठनों के लोगों ने सोमवार को एसपी को पत्रक सौंप सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाई है।

जानकारी देते हुए रिहाई मंच के राजीव यादव ने बताया कि आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ का एक बयान वायरल हो रहा, जिसमें आजमगढ़ के लोगों को मनबढ़ बोल रहे है. हम भी आजमगढ़ के रहने वाले है. ऐसे में उनके इस बोल ने हमारी भावनाओं को आहत किया है. भाजपा सांसद का बयान पहचान, सम्मान और अस्मिता के साथ ही जिले की गरिमा पर हमला है. सांसद का यह बयान संसदीय गरिमा के विरुद्ध है, जिसमें वह कानून व्यवस्था को धता बताते हुए हत्या और हिंसा की धमकी देते हुए उकसा रहे हैं. इस बयान से आजमगढ़ के लोगों में अशांति का माहौल है और सरकार के लोग इस बयान से प्रेरित होकर हिंसा कार्य कर सकते हैं. अब हम आजमगढ़ की धरती पर निरहुआ की शूटिंग ईटिंग मीटिंग नहीं करने देंगे. 
इस बाबत बातचीत पर सांसद निरहुआ ने बताया कि मैने ऐसा इसलिए नहीं कहा कि यहां के लोग मनबढ़ हैं  तीन माह से मैं देख रहा हूं, यहां के लोग कानून के बजाए स्वयं ही हर समस्या का हल निकालने में जुट जाते है. इससे अपनो से मारपीट कर लेते है. बाद में कानून की मदद लेने जाते है. चाहिए तो यह कि अपनो से लड़ने के बजाए मिल बैठ कर समस्या का समाधान कराए. अधिकारियों के पास जाए या मेरे पास आया. खुद निर्णय लेना ही मनबढ़ई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *