उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “भारत में ई-गवर्नेंस और सार्वजनिक सेवाओं का वितरण: उभरते मुद्दे, चुनौतियां एवं भविष्य” विषय पर आयोजित किया जा रहा है। यह सेमिनार आईसीएसएसआर, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। इस सेमिनार में भारत में मनाए जा रहे “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत विभिन्न विषयों को सम्मिलित किया गया है जिसमें प्रमुख रुप से आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, ईसर्विसेज, यूजेस ऑफ आईसीटी, डिजिटलाइजेशन ऑफ पब्लिक सर्विसेज, पब्लिक पॉलिसी एंड डेवलपमेंट, इ-कॉमर्स एंड बिजनेस, कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, ई-सुविधा, डिजिटल इंडिया एंड स्किल इंडिया विषय को सम्मिलित किया गया है। उक्त सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह, कुलपति दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय होंगे। दो दिवसीय सेमिनार के अलग-अलग सत्रों में जेएनयू नई दिल्ली व विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति मुख्य वक्ता होंगे। संपूर्ण संपूर्ण सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह जी द्वारा किया जाएगा। यह सेमिनार राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित सभागार में संपन्न होगा। सेमिनार के आयोजन सचिव विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान विद्या शाखा के राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.आनंदा नंद त्रिपाठी होंगे। सेमिनार के सह सचिव डॉ. त्रिविक्रम तिवारी व डॉ.दीपशिखा श्रीवास्तव होंगे। इस सेमिनार के लिए आप दिए गए गूगल फॉर्म को भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा करके ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 7525048034, 7525048008, 7525048133 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस सेमिनार में प्रस्तुत किए गए शोध-पत्रों को एक बुक फॉर्मेट में आईएसबीएन नंबर के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *