मरीजों से वसूली का अड्डा बन कर आजमगढ़ का मंडलीय चिकित्सालय

Uncategorized

चौकिए नही जनाब! यह आजमगढ़ का जिला अस्पताल जहां ब्लड बैंक से लेकर अस्पताल तक वसूली जोरों पर होती है।

आए दिन वार्ड में डिस्चार्ज और भर्ती के नाम पर मरीजों से होती है धन वसूली।

आजमगढ़,सावधान! जिला अस्पताल में इन दिनों डेंगू से पीड़ित मरीजों से प्लेटलेट देने के नाम पर एक प्लेट लेट के पैकेट का 2 सौ रुपये वसूली की जाती हैं  तो वही मरीज को डिस्चार्ज के  डिस्चार्ज होने पर भी सौ से दो सौ रुपये तक की हर दूसरे मरीज मांग की जा रही हैं जब यह मामला मंडलीय चिकित्सालय एसआइसी तक पहुंचा तो एक बार लिपा पोती करते हुए जांच के नाम पर कमेटी गठित कर जांच का आश्वासन दिया
मंडलीय जिला अस्पताल में इन दिनों दुव्यवस्थाओं की मानों तो बयार सी आ गई, कही ओपीडी में दलालों के बीच मारपीट तो कहीं मरीज को लेकर दलालो का आपस मे मारपीट तो कही आपरेशन के नाम नामचीन डाक्टरों के दलालों द्वारा मरीजों से वसूली का मामला सामना आ रहा था लेकिन अब इन दिनों जब से डेंगू के मरीज तेजी से बढ़े तो प्लेटलेट को लेकर वार्ड में तैनात कर्मचारी भी प्लेटलेट में जबरदस्त दलाली कर रहे है। इतना ही नही मरीजों के डिस्चार्ज होने पर भी वार्ड के कर्मचारी सौ से दो सौ रुपये तक की वसूली कर रहे है। मुबारकपुर थाना अंतर्गत कस्बे के रहने वाले राधेश्याम दो नवंबर को बुखार से पीड़ित थे जिसे स्वजन ने जिला अस्पातल के ओपीडी में डाक्टर राजकुमार कुशवाहा को दिखाया तो डाक्टर ने उसे मेल मेडिकल वार्ड के बेड नंबर 19 पर भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। इस दौरान डाक्टर ने प्लेटलेट चढाने की बात कही तो वार्ड में तैनात कर्मचारियों ने दो बार प्लेटलेट के लिए चार सौ रुपये लिए इतना ही नही दो दिन डिस्चार्ज हुआ तो कर्मचारियों ने सौ रुपये डिस्चार्ज के नाम पर वसूल लिए इस तरह वार्ड में प्रतिदिन मरीजों से वसूली हो रही है जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसआइसी से किया।
तो वही इस बार भी मंडली चिकित्सालय के अधिकारी डॉ0 अनूप श्रीवास्तव का रटा रटाया जवाब आया कि मरीज द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी 
लेकिन कुल मिलाकर कहें तो इन दिनों जिला अस्पताल स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा दलाली का अड्डा बन चुका है और यह दलाली अधिकारियों की छत्रछाया में खूब फल फूल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *