पैसे हड़पने व धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

12 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के बदरपुर गांव निवासी लालचंद नाम की शिकायत के बाद जमीन लेनदेन के दौरान धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज से गिरफ्तार किया गया।

बतादे कि आरोप है कि वांछित अभियुक्त ने लालचंद के हिस्से की  अईनिया गाँव में स्थित जमीन के गाटा नं0-112,114,116 को चौदह लाख रुपये में तय कर बैनामा करा लिया, किन्तु दो लाख रुपये का ही देकर व बारह लाख रुपया हड़प लिया तथा बिना दाखिल खारिज के ही उक्त जमीन को क्रेता फरीद अहमद, सहयोगीयों के साथ मिलकर झूठा कागज बना कर फरेब करके अलग अलग व्यक्तियों को भिन्न भिन्न तिथियों में फर्जी कागजाद दिखाकर झूठे आधार पर बैनामा भी कर दिया तथा विरोध करने पर फरीद अहमद  द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुये गाली देता था तथा बार बार जान से मारने की धमकी देता था जिसको लेकर पीड़ित लालचंद ने फरीद अहमद के खिलाफ कोतवाली में शिकायत पत्र दाखिल किया जहां पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का  मुकदमा दर्ज किया गया।  इस सम्बंध में 366/22 धारा 419/420/467/468/50 के साथ एसटी  एसी एक्ट मेंं. भी  मुकदमा दर्ज हुआ । जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा की जा रही थी । पुलिस द्वारा वांछित की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था ।

जहाँ आज उ0नि0 सुनील कुमार दूबे मय हमराह के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त फरीद अहमद खाँ को रोडवेज के पास से समय 11.45 बजे गिरफ्तार कर लिया।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *