आजमगढ़ के अजेंद्र राय जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शांतडेर,स्पेन हेतु निर्णायक नामित

SPORTS उत्तर प्रदेश

स्पेन के सांताडेर मे 17 से 30 अक्टूबर 2022 तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जोकि दो भागों में आयोजित होती है पहली जूनियर वर्ल्ड मिश्रित बैडमिंटन चैंपियनशिप जिसे कि सुहानदिनआता कप के नाम से जाना जाता है।
वह 17 से 22 अक्टूबर तक आयोजित है जबकि व्यक्तिगत मुकाबले 24 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होंगे जिसे कि”आईलेवल कप”के नाम से जाना जाता हैl
इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की परख होती हैl
यह आयोजन स्पेन के क्लासियो दी रिपोर्ट नामक शहर में संपन्न होगीl
इस चैंपियनशिप में पांचों महाद्वीपों से लगभग 38 देशों के खिलाड़ी अपने श्रेष्ठता सिद्ध करने का प्रयास करेंगेl
यह आजमगढ़ और उत्तर प्रदेश के लिए भी सौभाग्य की बात है कि उनके बीच का एक तकनीकी अधिकारी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप में अपनी सेवाओं के लिए तो आमंत्रित होता ही है, वहां से जो कुछ अनुभव प्राप्त होता हैं।
उसका लाभ यहां के खिलाड़ियों को भी मिल सकता है बशर्ते की शैक्षिक संगठन और खिलाड़ी लाभ लेना चाहे??
राय लगातार इस तरह के आयोजन से जुड़े हैं तथा जनपद आजमगढ़ को केंद्र बनाकर यहां के खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर स्थापित करने के लिए पिछले 22 वर्षों से संघर्षरत हैl
बस जनपद में आवश्यकता है कम से कम 10 कोर्ट के सुव्यवस्थित बैडमिंटन हॉल की जिससे कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों को भी योजनाबद्ध तरीके से तराशा जा सकेl
ऐसे में यहां के जनप्रतिनिधियों तथा व्यवसायिक घरानों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक ऐसा केंद्र विकसित करने की रूपरेखा तैयार करें।
जहां वर्तमान एवं भावी नौनिहालों को उच्च गुणवत्ता युक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए तराशा जा सकेl
अजेंद्र राय 14 तारीख की रात्रि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपनी यात्रा की शुभारंभ करेंगे।
राय के इस चैंपियनशिप में अधिकारी तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रतिभाग तथा भारतीय जूनियर खिलाड़ियों सफलता की कामना के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ,डायट प्राचार्य अमरनाथ राय , खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुश्री रविता राव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडे ,जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी डॉ डी पी राय ,डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह, रमाकांत वर्मा, नीरज अग्रवाल, योगेंद्र मौर्या ,सुनील दत्त विश्वकर्मा, आलोक जयसवाल, दीनू जायसवाल ,मोहम्मद खालिद राकेश सिंह, पुनीत राय ,डॉ एके राय, डॉ यू बी चौहान, मनीष रत्न अग्रवाल, राजेंद्र यादव ,विजय कुमार सिंह, के यम श्रीवास्तव ,परमहंस सिंह, घनश्याम पटेल ,राष्ट्र धर्म सिंह, माया प्रसाद राय ,प्रकाश पांडे ,सुरेश यादव, अंबर सिंह जुगनू ,उमेश सिंह, कमल अग्रवाल आदि लोगों ने बधाई दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *