व्यापार। देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में कई लोग ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं तो अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज नवरात्रि का तीसरा दिन है, इस दिन सोने के साथ चांदी के भाव में भी गिरावट आई थी।
हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोने में 161 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी में भी आज 1198 रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई। इस समय सोना 49368 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54193 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रहा है। बताते हैं इस समय सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट से 6800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 25700 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता बिक रहा है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के मुताबिक आज 28 सितंबर को सोना 161 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49368 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेत से कारोबार कर रहा है। वहीं बीते दिन यानी मंगलवार 27 सितंबर को सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं आज चांदी 1198 रुपये प्रति किलो की रेट से सस्ती होकर 54193 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। वहीं, बीते दिन की बात करें तो चांदी 17 रुपये महंगा होकर 55391 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई ।