जब जज ने महिला वकील से देरी से आने का कारण पूछा,तो महिला वकील ने ये दिया जवाब

State's उत्तर प्रदेश

 

यूपी के प्रयागराज से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया, दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई हो रही थी।

इस दौरान महिला वकील अदालत देर से पहुंची जिसके चलते जज ने नाराजगी जताई।

वहीं जब जज ने महिला वकील से उनकी देरी का कारण पूछा तो महिला वकील ने ट्रैफिक जाम को कारण बताया।

इस पर इलाहबाद हाई कोर्ट के जज ने एसपी ट्रैफिक को किया तलब होने का आदेश जारी कर दिया। अदालत ने हाई कोर्ट के बाहर अव्यवस्थित वाहनों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की और एसपी ट्रैफिक को तलब किया।

बता दें कि कोर्ट परिसर के बाहर अव्यवस्थित वाहनों के चलते महिला अधिवक्ता को 1 किमी दूर गाडी खड़ी करके अदालत में केस की सुनवाई के दौरान दौड़ लगाकर पहुंचना पड़ा था।

महिला वकील ने बताया कि सड़क पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन वाहनों को सुव्यवस्थित करने के लिए कोई प्रबंधन नहीं कर रहे थे। उस समय कोर्ट में मौजूद दूसरे वकीलों ने भी इसी तरह की शिकायत दोहराई। वकीलों की बात सुनकर इलाहबाद हाई कोर्ट के न्यायामूर्ति सौरभ श्याम शमशीरी ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी ट्रैफिक प्रयागराज को तलब होने का आदेश जारी कर दिया।

बहरहाल,अदालत की फटकार लगने पर एसपी ट्रैफिक वहां खुद उपस्थित हुए और उन्होंने कोर्ट को आश्वासन दिया कि आगे इस बात का जरूर ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने शिकायत के शीघ्र निराकरण की भी बात कही। वहीं इलाहबाद हाई कोर्ट अब इस मामले में 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *