समाजसेवी गोविंद दुबे की टीम ने उठाया लंपी वायरस से लड़ने का बीणा

Health Life Style उत्तर प्रदेश दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार
आज़मगढ़ ।शहर के श्री कृष्ण गौशाला पहाड़पुर गौसेवकों को लंपी वायरस संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए औषधि वितरण कर दिया प्रशिक्षण दिया।

जहाँ देश में जहां लंपी वायरस नामक संक्रामक महामारी जानवरों को बुरी तरह अपनी चपेट में ले रही है और यह संक्रमण इतना घातक है कि इसकी चपेट में आने के बाद जानवरों का बचना लगभग नामुमकिन सा हो जा रहा है तो वहीँ बीमारी का संज्ञान लेते हुए आजमगढ़ जिले के प्रमुख समाज सेवी गोविंद दुबे ने इस बीमारी से जानवरों को बचाने के लिए संकल्प लिया है बीमारी व उसके लक्षणों से बचाव के लिए आजमगढ़ जिले के पशु चिकित्सकों द्वारा परामर्श लेकर इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं।आज इसी क्रम में मच्छर मारने वाली अगरबत्ती का भी वितरण किया गया।गोविंद दुबे ने कहा की पूर्व में मानव के ऊपर जहां कोरोना नामक महामारी का प्रकोप हुआ था उसी तरह आज हमारे देश में जानवरों के ऊपर इसका प्रकोप लंपी वायरस के रूप में हुआ है और जागरूकता व रोकथाम के अभाव में जानवर दम तोड़ रहे हैं उन्होंने कहा है कि सरकार जब सो रही है तो ऐसे में समाज के लोगों को ही आगे आना पड़ेगा जैसा कि डॉक्टरों ने सुझाया है कि अगर जानवरों में किसी भी प्रकार के बीमारी के लक्षण दिखें तो उनको औषधी समय से दी जाए जो उनकी जान बचाई जा सकती है इसी क्रम में गौशाला के गौ सेवकों को प्रशिक्षण वह बीमारी से बचाव के लिए अन्य सामग्री गोविंद दुबे व संगठन की तरफ से उपलब्ध कराई गई साथ ही साथ यह भी कहा गया अन्य जो भी रोकथाम के लिए प्रयास होंगे उसके लिए वह वह संगठन के लोग जी जान लगा देंगे इस अवसर पर अभिभावक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष युधिष्ठिर दुबे राज कमल सिंह एडवोकेट ज्योति श्रीवास्तव अजय राय कुलदीप मौर्य डी एन सिंह अरुण चौरसिया रितेश जायसवाल कुम्मन सिंह जगपाल चौरसिया राकेश मौर्य अमित राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *