लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में 51वें वार्षिक समागम के पूर्व नगर के विभिन्न गुरुद्वारों से आए विद्यार्थियों की धार्मिक परीक्षा लेकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर के 110 बच्चों ने इस धार्मिक परीक्षा में श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा नाका हिंडोला में भाग लिया। इस धार्मिक परीक्षा में श्री सुखमनी साहिब की वाणी के साथ-साथ इसके रचयिता श्री गुरू अर्जुन देव जी के जीवन पर प्रश्न पूछे गये जो प्रतियोगियों के बेहद रोचक लगा। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि इस परीक्षा से प्रतिभाग कर उन्हें काफ़ी महत्वपूर्ण जानकारी हुई जिससे कई छात्र अनभिज्ञ थे। इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए परीक्षार्थियों को 2100/-, 1500/-और 1100/- के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के प्रमुख सेवादार सरदार हरमिन्दर सिंह मिंदी ,जत्थेदायनी बेला भाटिया, रोज़ी आनन्द, रोजी वाधवा, जतिंदर पाल सिंह मंगा, गुरप्रीत कौर बजाज और सुरिंदर कौर डेजी द्वारा किया गया।