विद्युत दुर्घटनाओं पर पॉवर कार्पोरेशन अध्यक्ष का सख्त रूख,पीड़ित परिवारों को तत्काल दें मुआवजा,दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश 

Exclusive उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में लगातार आए दिन घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई बार कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है,लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसे कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीन नजर आते हैं।

जिसको देखते हुए पॉवर कार्पोरेशन अध्यक्ष ने सख्त रूख अपनाते हुए विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों विभाग के द्वारा हर संभव मदद दी जाए।

उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजे की रकम दी जाए साथ ह साथ दोषी कर्मचारियों के ऊपर जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उ०प्र०पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम०देवराज ने निर्देश ने दिये है कि प्रदेश में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने हेतु अपने अपने क्षेत्रों में अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अन्य जिम्मेदार कार्मिक आवश्यक कदम उठाए।

उन्होंने कतिपय स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं पर संवेदना एवं चिन्ता व्यक्त करते हुये वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवार को तुरन्त नियमानुसार मुआवजा दिया जाये। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जॉच कराकर

यदि कोई जिम्मेदार पाया जाये तो उसके विरूद्ध भी सख़्त कार्यवाही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *