आजमगढ़ में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का हजारों किसानों ने किया विरोध

Life Style उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
आजमगढ़। कंधरापुर क्षेत्र के मदूंरी स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं ।
बतादें कि जैसे ही शासन द्वारा आजमगढ़ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की बात हुई।तो स्थानीय किसानों में मायूसी छा गई एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से आसपास के लगभग 7 से 8 गांव की बस्ती खेत खलियान बाजार सब कुछ उजड़ जाएगा  ।इसी बात को लेकर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कि आज इसी  बीच हजारों किसानों ने बारिश में भीगते हुए  मौन धारण कर विरोध दर्ज कराया लगभग 5 से 6 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल रहें। वहीं किसानों का कहना है कि हम अपनी जान दे देंगे लेकिन अपनी जमीन नहीं देंगे सरकार जमीन लेकर हमें घर से बेघर कर देगी तो हम लोग कहाँ जाएंगे किसानों ने कहा हमें सर्किल रेट के अनुसार पैसा देने की बात कही जा रही है।हम हिसार सर्किल रेट पर जमीन कहां से ले पाएंगे हमारी जमीन ए जाने के बाद हम लोगों को दर-दर भटकना पड़ेगा क्योंकि कहीं भी सर्किल रेट पर जमीन मिलना संभव नहीं है हम सभी किसान अपनी जमीनों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे चाहे कुछ भी हो जाये।
वहीं इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि किसी प्रकार का विरोध नहीं है किसान अपनी जमीनों को देने के लिए तैयार हैं लेकिन किसानों द्वारा यह आंदोलन में साबित कर दिया कि कहीं ना कहीं कोई झूठ बोल  रहा हैं ।
वहीं बीते दिनों आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ ने भी कहा था कि कहीं भी कोई विरोध नहीं हैं विपक्षी दल के लोग मुद्दा बना रहे हैं कहीं भी किसी किसान को एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण से कोई दिक्कत नहीं है कुछ विपक्षी लोग हैं बिना वजह  मुद्दा बनाकर किसानों को बरगला रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि आजमगढ़ का किसान विकास चाहता है और आजमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर रहेगा ।
लेकिन हजारों किसान आज विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तो एक बात तो साबित हो गई कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जमीन को लेकर किसानों में विरोध तो है अब झुठ कौन बोल रहा है यह तो आने वाला वक्त बताएंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *