आज़मगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने 03 अन्तर्जनपदीय चोर अवैध तमंचा- कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के कई सामान बरामद हुए।
बीते दिनों पंकज यादव पुत्र रामप्यारे यादव ग्राम-सुराई, सठियाँव, थाना-मुबारकपुर, के द्वारा दी गयी कि जहानागंज रोड पर साड़ी की दुकान व मकान में अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर कैश काउंन्टर मे रखे 32000 नगद लगभग, 25 साड़िया, एक L.P.G सिलेण्डर, मोटर साईकल UP.50.S.5577 एक मोबाईल और सोने के जेवर की चोरी हो गया है।
जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर विवेचना प्रचलित की गई। दिनांक 08.09.2022 को थाना कोतवाली पर वादी मुकदमा राहुल सोनकर पुत्र छट्ठू सोनकर निवासी ग्राम गुलामी का पूरा थाना कोतवाली द्वारा खुद की मोटर साइकिल UP50BR 9486 के नगर पालिका आजमगढ़ स्थित त्रिवेणी टावर के पास से चोरी हो जाने की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 431/2022 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हुयी।
दिनांक 10.09.2022 को वादी मुकदमा अतुल विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम शंकर जी तिराहा थाना सिधारी द्वारा अपने शंकर जी तिराहा स्थित न्यू एमएस मोबाइल शॉप से दिनांक 04.09.2022 को रात मे तीन बजे अज्ञात चोरो द्वारा 09 मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 338/2022 धारा 380 भादवि थाना सिधारी पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हुई। थाना प्रभारी मुबारकपुर मय हमराह एवं एसओजी-सर्विलांस द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान गोछा पुलिया बार्डर थाना मुबारकपुर पर तीन व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार आते हुए दिखाई दिये, पुलिस टीम को अचानक देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। कबूल किया कि उपरोक्त चारों लोग मिलकर रात कों मौका पाकर सुनसान में स्थित सिधारी थाना क्षेत्र के शंकर जी तिराहा पर मोबाइल की दुकान से 7 मोबाइल की चोरी किये थे। थाना कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका स्थित त्रिवेणी टावर के पास से चोरी मोटर साइकिल की चोरी की गई थी। मुबारकपुर क्षेत्र की साड़ी की दुकान व मकान मे दिनांक 02-09-2022 को रात मे दुकान का ताला तोड़कर कैश काउंन्टर मे रखे 32000 नगद लगभग, 25 साड़िया, एक L.PG सिलेण्डर, मोटर साईकिल चोरी हुुुई थी।