कृषि सूचना तंत्र योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान मेले का आयोजन

Cover Story उत्तर प्रदेश

कृषि सूचना तंत्र योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान मेला का ग्राम मीरकनगर में आयोजन किया गया।

जिसमें विकास खंड के कनेरी, मीरकनगर दयालपुर, छतौनी, सलेमपुरअचका नंदोली, समेसी गढ़ा, निगोहा आदि गांवों के लगभग 300 किसानों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में प्रधान मीराखनगर ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम ग्राम प्रधान कनेरी भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के सलाहकार सुरेश राजपूत ने वर्तमान में धान्य फसलें में अपनाई जाने वाली कर्षण क्रियाओं एवं कीट रोग नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उक्त किसान मेले में आए हुए किसानों का पीएम किसान योजना अंतर्गत कैंप
लगाकर 37 किसानों की ईकेवाईसी पूर्ण की गई।
इसी क्रम में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक जेपी सिंह द्वारा औषधीय फसलों की खेती द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में तरीका बताया गया।
कृषि विभाग के तकनीकी सहायक शिराज अनवर ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती में जीवामृत एवं घन जीवामृत बनाए जाने की विधि एवं उपयोग करने के तरीके की जानकारी प्रदान की।
कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत सचेन्द्र सिंह जी द्वारा कृषकों को सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रभारी बीज भंडार वीरेंद्र सिंह द्वारा खाली खेतों में तोरिया फसल की खेती और उसमें जिप्सम के उपयोग के बारे में जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी ( कृषि) वीरेंद्र कुमार वर्मा जी द्वारा रबी फसलों के अंतर्गत तिलहन उत्पादन बढ़ाने हेतु राई और सरसों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस मौके पर विकास खंड में तैनात समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *