आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ने किया 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन, विजेता पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दिया पुरुस्कार

INTERNATIONAL National उत्तर प्रदेश

आजमगढ़।आजादी के इस अमृत महोत्सव को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हर विभाग के अधिकारी मेहनत कर रहे हैं तो वहीं आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने जन जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया जिसमें सभी पुलिसकर्मियों के हाथ में हमारे देश का तिरंगा झंडा था आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 5 किमी मैराथन दौड को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,तो वहीं विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को कोतवाली शहर क्षेत्र के सुखदेव पहलवान स्टेडियम से पुलिस लाईन मैदान तक 5 किमी का मैराथन दौडकर सम्पन्न किया गया।इस मैराथन दौड़ में पुलिस के 200 लगभग अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया था। जिस प्रतिभाग में इन लोगों ने पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रथम स्थान-आरक्षी आशीष कुमार बिंद (थाना बरदह)
द्वितीय स्थान- आरक्षी सुरेश कुमार (पुलिस लाईन)
तृतीय स्थान- आरक्षी प्रदीप कुमार यादव (तहबरपुर)
चतुर्थ स्थान- आरक्षी अनिल कुमार गौंड (कोतवाली)
पंचम स्थान- आरक्षी आशीष कुमार यादव (कप्तानगंज)
ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *