वाराणसी। भीड़ कंट्रोल और मेंटेनेंस को देखते हुए वाराणसी में घाटों पर लगाया गया शुल्क।
बता दें कि वाराणसी के गंगा किनारे नमो घाट के (खिड़किया घाट) पर एंट्री टोकन चलाने का फैसला लिया गया जिस सिस्टम के विरोध के चलते इस फैसले को लेकर अभी 22 घंटे के होल्ड किया गया है।बतादें कि इस नियम को मंगलवार की शाम से लागू किया गया था नियम के अनुसार कि 10 रुपए देने के बाद ही नमो घाट पर एंट्री मिलेगी वो भी सिर्फ 4 घंटे के लिए अब तक कभी भी काशी के किसी घाट पर कोई फीस नहीं लगाई गई थी।
तो वहीं विरोध के बाद वाराणसी स्मार्ट सिटी के PRO शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने कहा,कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर एंट्री फीस टोकन को रोक दिया गया है। अभी अंतिम फैसला लिया जाएगा।हमने यह नॉमिनल चार्ज घाट के मेंटेनेंस और भीड़ को कम करने के लिए रखा था।