आजमगढ़।फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल में फरवरी माह 2022 में हुई जहरीली शराब कांड में सपा के बाहुबली विधायक रामाकांत यादव के भांजा आरोपित रंगेश यादव द्वारा अवैध गतिविधियों से अर्जित की गयी 67 लाख से अधिक की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया।
बता दें कि माहुल में फरवरी माह 2022 में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजा राजेश यादव के देसी शराब ठेके से खरीदी गई जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी और दर्जनों लोग अचेत हो गए थे। जहरीली शराब कांड के आरोपित रंगेश यादव द्वारा फूलपुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद पूरा धन्नी में अवैध धन से अर्जित की गई 67 लाख 14800 की सम्पत्ति को पुलिस और प्रशासन के साथ कुर्क कर लिया। वहीं इस कुर्की के दौरान फूलपुर तहसीलदार संजय कुमार , अतरौलिया थाना प्रभारी रुद्र भान पांडेय,अहरौला प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह,के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।