बेरोजगारों-खुशखबरी आजमगढ़ में 2 अक्टूबर को लगेगा बेरोजगार मेला

Career/Jobs National Press Release State's उत्तर प्रदेश

आजमगढ़। सहायक निदेशक सेवायोजन, पूनम रानी ने अवगत कराया है कि ग्लोबलाइजेशन एवं उदारीकरण के वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र में सवेतन रोजगार के घटते अवसरों के दृष्टिगत बेरोजगार छात्र/छात्राओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों की श्रृंखला चलायी जा रही है। रोजगार मेलों की इसी कड़ी में दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को वृहद मण्डलीय रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में जल जमाव के कारण मेले का स्थान परिवर्तित करते हुए डी0ए0वी0 इण्टर कालेज रैदोपुर का चयन किया गया है। जिसमें देश/प्रदेश की लगभग 25 प्राइवेट कम्पनीयॉ प्रतिभाग कर रही हैं (वेल्सपन इंण्डिया प्रा0लि0, मगधा एग्रोटेक, रोहित हाइब्रीड सीड प्रा0लि0 गाजीपुर, भारत हैवेल्स इलेक्ट्रानिक मैन पावर, जी 4 एस सेक्योर सल्यूशन इंण्डिया प्रा0लि0, प्लेसमेण्ट मदद, शिवांगी लाजिस्टिक, मेक आर्गेनिक इण्डिया, श्री साई सर्विसेज, गौरी शंकर सेवा संस्थान, आर्किटिक इण्डस्ट्रीज, ए0एन0एस0 डाटा टाइपिंग एण्ड साफ्टवेयर, आरएसडब्ल्यूएम प्रा0लि0, मेगा माइंड सल्यूशन, पुखराज हेल्थ केयर, यशबीज मार्केटिंग प्रा0लि0 ओन इण्डिया सर्विस प्रा0लि0, हिन्दुस्तान लिवर मैन पॉवर सप्लाई, अन्सीमा इन्टरप्राइजेज, पार्थ थर्ड प्रा0लि0, ग्राम तरंग टेक्निकल वैकेशनल एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग प्रा0लि0)। जिनके द्वारा आईटीआई योग्यताधारी, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं उच्च योग्यताधारी बेरोजगारो का चयन किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *