आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
आज कृषि महाविद्यालय कोटवा आज़मगढ़ में महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो0 धीरेन्द्र कुमार सिंह के एक वर्ष पूर्ण होने पर एंव महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अजीत वर्मा जी के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन 30 सितम्बर को किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की बोफक सचिव डॉ विजय लष्मी राय एव सांस्कृतिक समिति के सदस्यों डॉ प्रकाश यादव, डॉ आकांक्षा तिवारी, डॉ विनीत प्रताप सिंह एव डॉ विजय लष्मी राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी सहायक प्राध्यापकगण ने अधिष्ठाता महोदय को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया। अधिष्ठाता महोदय के मार्गदर्शन में विगत वर्ष में महाविद्यालय ने कई मुकाम हासिल किए है। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अधिष्ठाता महोदय के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय की कृषि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया है महाविद्यालय के उत्तरोतर विकास के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे। साथ ही साथ सेवानिवृत्त हो रहे डॉ वर्मा को अधिष्ठाता महोदय ने माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके जीवन के अग्रिम चरण में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ,कर्मचारीगण एव छात्र उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी प्रवक्ता डॉ रेनू गंगवार द्वारा किया गया।