आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर के बलुआ कस्बे में डायरिया के प्रकोप से कोहराम मचा हुआ है।
डायरिया से लगभग 100 लोग बीमार हो गए हैं। 40 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य कई मरीज प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हें। घटना की जानकारी मिलते ही मुबारकपुर विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ,डीएम राजेश कुमार, सीएमओ इन्द्र नारायन तिवारी सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारी देर रात मुबारकपुर पंहुच बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था कराए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी बीमारों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी के फैलने के कारणों को भी जानने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में 16 सितम्बर को हुई भारी बारिश से कस्बे में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई थी। इससे पानी सप्लाई की पाइप लाइन में लीकेज से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ी हुई है। जिले की जनता लगातार अधिकारियों से इस जलभराव को खत्म करने की गुहार लगा रही है। बावजूद अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिले के मुबारकपुर में डायरिया फैलने का यह कोई पहला मामला नही हैं। इससे पूर्व 2014 में भी डायरिया संक्रमण फैला था। 2019 में फैले पीलिया संक्रमण से 6 से अधिक लोगों की मौत भी हो गई थी। उस समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुबारकपुर में रोज पानी के सैंपलिग की व्यवस्था की थी। पर धीरे-धीरे यह सैंपलिंग की व्यवस्था बंद हो गई, जिसके कारण एक बार फिर संक्रमण फैल गया। सीएमओ इन्द्र नारायन तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर दी है। जो भी गंभीर मरीज हैं उन्हें रिफर किया जा रहा है। सीएमओ का कहना है कि स्ट्रेचर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के साथ सभी घरों में मिनरल वाटर कैन भी भेजा जा रहा है। पुलिस की गाड़ियों से एनाउंस कराया जा रहा है कि सभी लोग साफ पानी पिएं। इसके साथ ही ओआरएस के पैकेट व दवाईयों का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द हालात सुधारे जा सकें।