उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डा.अंबेडकर को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

Politics उत्तर प्रदेश

लखनऊ: 6 दिसंबर 2022
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महान विधि वेत्ता एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र व आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की दोनों सरकारें मिलकर “सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास” के मूल मंत्र के साथ लेकर साकार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का कहना है कि एक रोटी कम खाना शिक्षित जरूर बनों। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार दोनों सरकारों द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं,जिसके द्वारा सभी गरीबों के हित के कार्य हो रहे हैं तथा चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के विचारों व आदर्शों का न केवल अनुकरण करना चाहिए,बल्कि आत्मसात भी करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *