आजमगढ़ फिर दिखाई दबंगों के दादा गिरी स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़
आज़मगढ़: जनपद के सिधारी स्थित सागर इलाके में हाईवे पर स्थित ढाबे पर हथियारबंद आरोपियों ने जमकर ढाबे में की तौर पर हुआ खूनी संघर्ष बताया जा रहा है अभी कुछ देर पहले एक स्कॉर्पियो में 5 लोग आए और खाने पीने के बाद विवाद करने लगे और विवाद के दौरान लोगों ने मोबाइल पर फोन पर बात करके अन्य लोगों को भी इकट्ठा कर लिया देखते ही देखते सारे एकजुट होकर ढाबे मालिक काम करने वाले वेटर से और गार्ड को मारने पीटने के साथ ऑफिस से लेकर ढाबे के अंदर जमकर तोड़फोड़ मचाने प्रत्यक्षदर्शियों कि मारे तो मौके पर हंड्रेड पुलिस भी मौजूद थी लेकिन पुलिस के सामने ही यह सब नजारा करता रहा जिसमें लगभग 8 लोग घायल हो चुके इस दौरान ए घटना घटी वहां खाना खाने वाले परिवार सहित जनता भी चुकी थी ।
जिसके बाद वहां लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर निकलने लिए वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सुनियोजित तरीके से हमें अंजाम दिया गया है उनका यह भी कहना है कि इस तरह की घटना फिल्मों में ऐसा मंजर देखने को मिलता था लेकिन आज साक्षात सामने देखा गया जिसमें अपनी जान भी जाने का खतरा बना था इस घटना के बाद होटल के मालिक ने लिखित तहरीर मुबारकपुर थाने में दी है यहां पर पुलिस अभी इस घटना की जांच कर रही है इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस से बातचीत किया गया तो घटना का संज्ञान हुआ शरीर प्राप्त हुई है जांच की जा रही है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी बरहाल इस घटना को लेकर चश्मदीद और पीड़ितों का यह कहना है कि योगी सरकार में इस तरह के गुंडे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने का जो कर्मचारी है उसके बावजूद भी मार्बल और दबंगों का अधिपत्य आज भी कायम है