आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में अजीब घटना शराबी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
आजमगढ़।बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव में बुधवार की रात शराबी बेटे ने पिता की पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया. 52 वर्षीय बालकिशन सरोज राजगीर का काम करता था. घर से 500 मीटर की दूरी पर उसका दूसरा मकान है. दूसरे मकान पर रात में बेटा सोया हुआ था. घर से करीब 9.00 बजे पिता, बेटे के लिए भोजन लेकर दूसरे मकान पर गया.
किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. बेटे ने ईट पत्थर से सिर कुछ कर पिता की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. रात में ही परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को तलाश रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.