आजमगढ़। विश्व हिंदू परिषद की आजमगढ़ इकाई द्वारा निकाला गया स्थापना दिवस पर भव्य जुलूस
आज़मगढ़।बताते चलें कि 58 वें स्थापना दिवस पर ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से आजमगढ़ नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला वही इस जुलूस में देखा गया कि डीजे की धुन पर युवा नाचते गाते दिखे जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दिखे कुल मिला जुला कर कहा जाए तो इस हवाओं में हिंदू जोश भर भर कर देखने को मिला काफी समय के बाद इस तरह का जुलूस आजमगढ़ में काफी दिनों बाद देखने को मिला ।
जहां हजारों की संख्या में बाइक सवारों और कार सवार भी इस जुलूस में हिस्सा लिया यह जुलूस आजमगढ़ के नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से होता हुआ कलेक्ट्रेट नरौली सिधारी मातबरगंज होते हुए अग्रसेन डिग्री कॉलेज के पास जाकर समाप्त हुआ वह इस कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।