जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
जिले के कंट्रोल रूम के साथ साथ स्टेट के कट्रोल रूम से हो रही परीक्षाओं में निगरानी
आजमगढ़।आज यूपी बोर्ड परीक्षा पहले दिन जिले के 326 केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा, नकल पर नकेल लगान के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कड़ाई ऐसी की दो पालियों में कुल 22,765 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम और स्टेट कट्रोल रूम से परीक्षा की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी कई अति संवेदनशील व संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए। प्रत्येक कक्ष में स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगरानी कर रहे थे तो जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहे। दोनों पालियों की परीक्षा होने के बाद देर रात तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर बने डबल लाक के स्ट्रांग रूम में रखे गईं। हाईस्कूल प्रथम पाली हिंदी की परीक्षा में 11936 और इंटरमीडिएट द्वितीय पाली हिंदी में 11429 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जिले के कंट्रोल रूम में एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीए बेसिक प्रभारी डीआइओएस मनोज कुमार मिश्र, के साथ बीएसए अतुल कुमार सिंह मौजूद रहे।