चौराहे पर युवती ने मनचले की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।
खबर झांसी से है जहां फिर एक बार एक मनचले का बीच चौराहे पर युवती ने चप्पलों से स्वागत कर दिया बता दें कि मनचला युवती के साथ छेड़छाड़ जैसी हरकत कर रहा था।
तो वहीं युवती ने भी चौराहे पर ही मनचले की पिटाई कर उसकी सारी आशिकी बाहर निकाल दी, बता दें कि झांसी के मुख्य इलाइट चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती मनचले को चप्पलों से पीटने लगी, यही नहीं काफी देर तक युवती ने मनचले की पिटाई की। इस दौरान चौराहे पर एकत्रित भीड़ तमाशा देखती रही। भीड़ में खड़े किसी व्यक्ति ने झगड़े का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये हाई वोल्टेज ड्रामा काफ़ी देर तक चौराहे पर चलता रहा।